Skip to main content

Posts

Featured

ध्वनि की परिभाषा

 ध्वनि क्या है? किसी भी आवाज़ को सामान्य रूप से ध्वनि कहा जाता है। जैसे कि तालियों कि आवाज़ या फिर बिजली कि कड़कने की आवाज़। पर व्याकरण में ध्वनि की परिभाषा कुछ अलग ही है। व्याकरण में ध्वनि वही है जो इंसान इच्छा से उसके के कंठ से निकल कर आता है और कोई धारणा को प्रकट करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।  याने कि हम कह सकते हैं कि कोई भी आवाज़ को ध्वनि कहलाने के लिए तीन शर्तों का पूरा होना ज़रूरी है। और वो तीन शर्तें है मनुष्य के कंठ से निकल कर आना मनुष्य के इच्छा से जन्म होना मन की किसी धारणा को रूप देना कोई भी आवाज़ जब इन शर्तों का पालन करता है तब उसे हम ध्वनि कह सकते हैं। इस नियम को ध्यान में रखते हुए हम बिजली की आवाज़ को ध्वनि नहीं कह सकते। क्योंकि इसके साथ इन शर्तों का कोई संबंध नहीं है। तालियों की आवाज़ को भी ध्वनि का दर्जा नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि ये कंठ से निकल कर नहीं आते।

Latest posts